Madhu varma

Add To collaction

लेखनी कविता - जब कक्षा में आती मैडम, - बालस्वरूप राही

जब कक्षा में आती मैडम, / बालस्वरूप राही


जब कक्षा में आती मैडम,
फौरन चुप हो जाते हैं हम।

करते उन्हें नमस्ते झुक कर,
वह हंस कर देता है उत्तर।

खोल रजिस्टर नाम बुलाती,
हम सब की हाजिरी लगाती।

फिर पुस्तक ले हमें पढ़ाती,
बड़े ध्यान से सब समझाती।

होम वर्क की कॉपी लेकर,
दे देती है सब को नंबर।

हमें प्यार करती हैं मैडम,
उनपर जान छिड़कते हैं हम।

   0
0 Comments